Haryana Free Bus Advance Booking for CET 2025

WhatsApp Group Join Now
Fast Update WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Haryana Free Bus Advance Booking for CET 2025

 

Haryana Government has decided to give a free Transport Service on CET Exam 2025. Now Candidates can apply for Advance Booking for CET 2025. With Help of this Portal, All Candidates are easily book your seat in Roadways or Public Service Bus.

सरकार द्वारा हरियाणा के सभी जिलों पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, महेन्द्रगढ (नारनौल), रेवाडी, नूंह, जीन्द, चरखी दादरी, रोहतक व चण्डीगढ में ग्रुप सी के लिए लिखित परीक्षा (सी.ई.टी. ग्रुप सी) का आयोजन दिनांक 26.07.25 व 27.07.25 को निर्धारित किया गया है।

प्रदेश सरकार ने इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने व वापिस लाने की जिम्मेवारी परिवहन विभाग को दी है। जिला स्तरीय बस अड्डे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने व वापिस लाने की व्यवस्था सम्बन्धित महाप्रबन्धक द्वारा की जाएगी। हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक ले जाने व वापिस लाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा महिला अभ्यर्थियों के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

हरियाणा राज्य परिवहन प्रदेश में यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं समयबद्ध परिवहन सुविधा प्रदान करने हेतू कटिबद्ध है। हरियाणा राज्य परिवहन अपने 24 डिपो और 13 सब डिपुओं से लगभग 4000 बसों का संचालन करते हुए प्रतिदिन लगभग 11.00 लाख कि०मी० दूरी तय करता है और प्रतिदिन लगभग 07 लाख यात्रियों को बस सुविधा प्रदान करता है। प्रदेश की जनता को सुरक्षित एवं सुलभ यात्रा प्रदान करवाने के साथ-2 सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करना और सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को दी जा रहीं सुविधाएं ठीक ढंग से उपलब्ध करवाना भी हरियाणा राज्य परिवहन का उद्देश्य है। HSSC CET Free Bus Pass Registration 2025

Haryana Free Bus Advance Booking for CET 2025

Recruitment AgencyHaryana Staff Selection Commission (HSSC)
Post NameCET-2025
EXAM DATE26.07.2025-27.07.2025
Free Pass ApplyOnline
Timings for Bus Service07:30 A.m. & 12:00 P.m.
Application TypeOnline
Official Websitehttps://hartrans.gov.in/
Whats-app Channel LinkClick Here

 

बस सेवा के लिए महत्वपूर्ण समय

Haryana Free Bus Advance Booking for CET 2025 : सरकार द्वारा परीक्षा के प्रातः कालीन सत्र के लिए समय प्रातः 10:00 बजे से 11:45 बजे तथा सांय कालीन सत्र के लिए 15:00 बजे से 16:45 बजे निर्धारित किया गया है। इसलिए राज्य परिवहन हरियाणा द्वारा अभ्यर्थियों को प्रातः कालीन सत्र के लिए 07:30 बजे तक व सांय कालीन सत्र के लिए 12:30 बजे तक परीक्षा केन्द्रों के नजदीकी बस अड्डों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी तथा परीक्षा केन्द्रों के नजदीक (जहां तक सम्भव हो) तक निःशुल्क शट्ल बस सेवा का संचालन भी किया जायेगा ताकि सभी अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केन्द्र तक पहुंच सकें। हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा लगभग 9000 साधारण बसें प्रतिदिन इस व्यवस्था के लिए प्रयोग में लाई जाएंगी।

Candidates can book advance seats to go to and return from their examination centre after visiting the link provided by the Transport Department (https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/) and filling in their personal details, mobile number etc.

इसके साथ ही अन्य जनसाधारण को भी यह अवगत करवाया जाता है कि दिनांक 26.07.2025 तथा 27.07.2025 को सी.ई.टी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बसें देने के पश्चात् आम जन के लिए परिवहन सुविधा हेतू कम बसे उपलब्ध हो पाएंगी, इसलिए जनसाधारण से अपील है कि इन दिनों में किसी विशेष अथवा अति आवश्यक कार्य के लिए ही यात्रा के लिए निकलें।

निशुल्क रहेगा सफर, महिला अभ्यर्थी के साथ परिवार का सदस्य भी जा सकेगा

सीईटी का 1300 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजन होगा। परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। हरियाणा राज्य परिवहन अपने 24 डिपो और 13 सब डिपो से लगभग 4000 बसों का संचालन करता है। प्रदेश के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, महेंद्रगढ़ (नारनौल), रेवाड़ी, नूंह, जींद, चरखी दादरी, रोहतक व चंडीगढ़ बस अड्डों से बसों का संचालन होगा। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए अभ्यर्थियों के लिए सफर निशुल्क रहेगा। महिला अभ्यर्थी सहायक के रूप में परिवार के सदस्य को भी साथ ले जा सकेंगी और उनका भी कोई किराया नहीं लगेगा।

अपनी निःशुल्क बस सीट कैसे बुक करें

इस निःशुल्क बस सेवा का लाभ उठाने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी सीटें पहले से बुक करनी होंगी। इन आसान चरणों का पालन करें :

  • परिवहन विभाग द्वारा प्रदान किए गए आधिकारिक अग्रिम बुकिंग लिंक पर जाएँ।
  • अपना व्यक्तिगत विवरण, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
  • परीक्षा केंद्र तक की यात्रा और वापसी, दोनों के लिए अपनी सीट बुक करें।

Important Links

Book Seat LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Vikash Sangwan

Hello, I am Vikash Sangwan from Charkhi Dadri (Haryana). I am a Blogger and Content Creator with 5 Years Experience in the Field of Govt. Jobs, Sarkari Yojana, News Updates etc.