Uncategorized

Haryana Lado Lakshmi Registration – Apply Online

2100 रुपये मिलेंगे हरियाणा की सभी महिलाओं को

Table of Contents

Haryana Lado Lakshmi Registration – Apply Online Haryana Lado Lakshmi Yojana 2024 Registration Start Now // Apply Online // Notification Released

हरियाणा लाडो लक्ष्मी पंजीकरण – हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना – 2024 पंजीकरण अभी शुरू // ऑनलाइन आवेदन करें // अधिसूचना जारी

 

Short Information :- Haryana Lado Lakshmi Registration : The BJP government of Haryana had announced in the Sankalap Patra during the assembly elections that it will give ₹2100 per month to the women of Haryana. Now after the assembly elections, after the BJP government got a full majority, Chief Minister Naib Saini has announced to fulfill this Sankalap. Lado lakshmi Scheme Haryana Official website

Haryana Lado Lakshmi Registration Link – हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना पंजीकरण लिंक

Government of Haryana is Launched a New Portal or Application for Registration of Lado Lakshmi Scheme. In this Scheme, Government of India is decided to give 2100 Rs./- Per Month. The portal will open for Eligible Women from After Vijayadashami (12 October 2024). Candidates interested in can register Soon. Haryana Lado Lakshmi Yojana

Lado Lakshmi Scheme Haryana Apply Online

हरियाणा के बीजेपी सरकार के द्वारा हरियाणा की महिलाओं को ₹2100 हर महीने देने का एलान विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में किया था। अब विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी सरकार को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद इस संकल्प को पूरा करने का ऐलान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कर दिया है।

हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के पंजीकरण के लिए एक नया पोर्टल या एप्लीकेशन लॉन्च किया है। इस योजना में भारत सरकार ने 2100 रुपये प्रति माह देने का फैसला किया है। यह पोर्टल विजयादशमी (12 अक्टूबर 2024) के बाद पात्र महिलाओं के लिए खुलेगा। हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना

जल्द ही परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 78 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा

Haryana Lado Lakshmi Yojana – Apply Online

Scheme DepartmentGovernment of Haryana
Yojana Scheme NameHaryana Lado Lakshmi Yojana
पात्र कौन होगाकेवल हरियाणा राज्य की महिलाए
Monthly Assistance2100 Rs.
Minimum Women Age Limit18 Years
Maximum Women Age Limit60 Years
पंजीकरण प्रक्रियाOnline
योजना उद्देश्य प्रत्येक गरीब वर्ग की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान
Official WebsiteClick Here

Application Fees // आवेदन शुल्क

  • हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना की फीस क्या है : लाडो लक्ष्मी स्कीम के लिए किसी भी वर्ग की महिला को कोई फीस देने की जरुरत नहीं है|

Age Limit // आयु सीमा

हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना के लिए महिलाओं के लिए क्या उम्र होनी चाहिये

  • Minimum Age Limit // न्यूनतम आयु सीमा : 18 Years
  • Maximum Age Limit // अधिकतम आयु सीमा : 60 Years

Monthly Assistance // मासिक सहायता : 2100 Rs.

योजना का उदेश्य // Objective of the Scheme

हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के तहत प्रदान की गई वित्तीय सहायता का उपयोग करके महिलाएं अपना खुद का कोई रोजगार शुरू कर सकेंगी, जिससे उन्हें अपने खर्चों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

The main objective of launching this scheme by the Haryana government is to empower and make self-reliant the women of the economically weaker section of the state by providing them financial assistance. By using the financial assistance provided under the scheme, women will be able to start their own employment, so that they will not have to depend on anyone for their expenses.

इस योजना के लिए पात्र कौन-कौन है // Who is Eligible for Haryana Lado Laxmi Scheme

  • महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • महिला किसी सरकारी रोजगार में ना हो।
  • हरियाणा की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • केवल हरियाणा की महिलाएं ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

जो इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं // Who are Not eligible for this scheme

  • जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो। यह अभी फाइनल नहीं हुआ है आय की यह शर्त होगी।
  • जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।
  • जो स्‍वयं भारत सरकार/ राज्‍य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 2000/- या उससे अधिक की राशि प्राप्‍त कर रही है।
  • जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो।
  • जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।
  • जिनके स्वयं / परिवार के सदस्‍यों के पास संयुक्‍त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
  • जिनके स्वयं / परिवार के सदस्‍यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर को छोड़ के ) हो।

Lado Lakshmi Yojana Registration Documents List // लाडो लक्ष्मी योजना पंजीकरण दस्तावेज़ सूची

  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र।
  • बैंक खाता परिवार पहचान पत्र से लिंक होना चाहिए । DBT AADHAR Link.
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र या शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित दस्तावेज

Lado Lakshmi Scheme Haryana Eligibility Criteria

Eligible applicants must be women above 18 years old who belong to economically weaker sections. // पात्र आवेदक 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं होनी चाहिए जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित हों।

आधार लिंक, डीबीटी सक्रिय व्यक्तिगत बैंक खाता क्यो आवश्यक ?

  • योजना में आधार के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया (डीबीटी) अपनायी गयी है, क्योकि इस प्रक्रिया में भुगतान असफल होने की दर न्यूनतम है
  • स्वयं के आधार लिंक तथा डीबीटी सक्रिय बैंक खाते में भुगतान होने से पैसा सीधे बहनों के हाथ में जाएगा
  • बहने परिवार की आवश्यकतानुसार राशि का उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होंगी
  • बहनों के हाथ में पैसा आयेगा तो परिवार के निर्णय में उनको महत्व मिलेगा
  • लाभ मिलने से बहने अपने स्तर से छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी जो उन्हे आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाएगा ।

How to Apply For Haryana Lado Lakshmi Yojana // हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • Firstly Click on Below Link. Fill PPP Family ID & Captcha > Send OTP to Verify > OTP Verified.
  • Select Member (Click to Apply).
  • Fill Enter Mobile No. →  Fill Aadhar Card → Send OTP → OTP Verified → Fill Captcha → Click on Apply. 
  • After Final Submit. → Click on Download & Take a Print Out for Further Process.

Important Link

Apply Link 12.10.2024Click Here
Scheme Guideline DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Follow Haryana Khabri On

Join Our WHATSAPP GroupClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here
Join Our Facebook GroupClick Here
Subscribe YOUTUBE ChannelClick Here

People also search for

  • What is the Lado scheme in Haryana? // हरियाणा में लाडो योजना क्या है?
  • What is Lado Lakshmi Yojana? // लाडो लक्ष्मी योजना क्या है?
  • Who is eligible for Ladli pension scheme in Haryana? //हरियाणा में लाडली पेंशन योजना के लिए कौन पात्र है?
  • हरियाणा में Haryana Lado Laxmi योजना के लिए कौन पात्र है?
  • Lado lakshmi scheme haryana in hindi // लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा हिंदी में
  • Lado lakshmi scheme haryana eligibility criteria // लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा पात्रता मानदंड
  • Lado lakshmi scheme haryana apply online // लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन करें
  • Lado lakshmi scheme haryana registration // लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा पंजीकरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button